हैदराबाद से करीब 40 km आगे है यादगिरी गुट्टा

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना:- नाम का जगह है। यहां नृसिंह भगवान खंभा फाड़ के प्रगट हुए थे। उसी जगह कि यह मंदिर का फोटो है आज वहां जाकर दर्शन पूजन करने का सौभाग्य मिला।
पिछले दफे जब गए थे तो मंदिर बिलकुल छोटे जैसा था। और चारों तरफ खुला पहाड़ था लेकिन इस समय तो बहुत बड़ा मंदिर बना दिया गया है।

बहुत ही सुंदर नक्काशी कराया गया है जबकि भगवान में मूर्ति अभी भी वहीं  पत्थर के बीच में गुफा के भीतर है जैसे पत्थर फाड़ के भगवान जैसे निकले थे। अभी भी उसी जगह उसी स्थिति में उनकी मूर्ति है और वहीं पूजा होती है। यहां किसी भी मंदिर में मोबाइल लेकर फोटो  खींचना सख्त मना है। इसलिए किसी भी मंदिर की फोटो भीतर से या मूर्ति की कुछ भी नहीं ली जा सकती है। बहुत कड़ाई है बहुत चेकिंग है।

Share this Article