संगठन के हरेक स्तर पर एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने का संकल्प लें कार्यकर्ता: उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना:-रोहतास जिला के फजलगंज स्टेडियम, सासाराम में आयोजित ‘एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समाजिक न्याय के साथ प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों नेताओं की इस करिश्माई जोड़ी को बिहार की जनता दिलोजान से पसंद करती है। लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव परिणाम ने भी यह साबित कर दिया कि देश व बिहार की राजनीति में मोदी-नीतीश का कोई विकल्प नहीं है और आगे भी नही होगा।

   प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन के हरेक स्तर पर एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाएं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, माननीय श्री जीतन राम मांझी, माननीय श्री चिराग पासवान एवं माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को ताकत प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना काम के क्रेडिट लेने वाले और भ्रम फैलाकर जनता को दिशाविहीन करने वाले ताकतों से भी सावधान करना है।

 श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने के लिए पांचों दलों के तमाम कार्यकर्ताओं को बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित कर जन-विरोधी ताकतों को परास्त करने का निश्चय लेना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना श्री नीतीश कुमार का एकमात्र उद्देशय है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष का सरोकार सिर्फ परिवार तक सीमित है।

  उक्त मौके पर रालोमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री उपेन्द्र कुशवाहा, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय मंत्री श्री संतोष सिंह एवं एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई माननीय विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं वरीय नेतागण उपस्थित रहे।

Share this Article