24 घंटे के अंदर पुलिस ने लुटे गए समान के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार 

arun raj
arun raj
2 Min Read

भागलपुर:- आखिर क्यों हो रही है सूबे में हत्या,लुट, डकैती ,अपहरण जैसी संगीन वारदात, क्यों नहीं रुकने का नाम ले रहा अपराध, अपरधियों को मंसूबे इतने बुलंद क्यों है जबकि पुलिस इस अपराधकर्मियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है इसके बाबजूद भी अपराधी बेफ्रिक होकर किसी भी घटना को अंजाम दे डालते है।
इस कड़ी में भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा मदरसा के पास रविवार  को बाइक सवार बदमाशों ने दशी कट्टा का  भय दिखाकर नगद रुपए और मोबाइल लुट कर फरार हो गए थे जिसकी सूचना पीड़ित ने थाना को दिया, इस सूचना के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए  और वरीय अधिकारी द्वारा इस मामले को खुलासा करने और लुटे गए समान को बरामद करने के लिए एक टीम का गठन किया गया और टीम ने सभी बिंदुओं पर काम करते हुए लूट करने वाले बदमाश को धर दबोचा।पुलिस ने यह कारवाई महज 24 घंटे के अंदर
कर लिया और लुटे गए मोबाइल एवं नगदी रुपए के साथ एक बदमाश को भी धर दबोचा ।पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है लेकिन इसके बाबजूद भी बदमाश ऐसे कामों को  नहीं छोड़ते है और किसी भी घटना को अंजाम दे देते है।

वहीं इस मामले में  लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि  गुप्त सूचना के आधार पर शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में छापेमारी किया गया जहां  लुट करने वाले  अपराधी शशि भूषण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार   बदमाश के पास से पुलिस ने जहां लूटी गई मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक लोडेड देशी कट्ठा बरामद किया है तथा शशि भूषण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this Article