सीतामढ़ी से अमित कुमार:- चोरों ने गजब का कारनामा कर दिखाया है ,बिहार में चोर हर तरह की चोरी की घटना को अंजाम देते सुना होगा लेकिन बिहार के चोरों ने एक नया कारनामा कर दिखाया है ।
बिहार के सीतामढ़ी से एक नया मामला सामने आया है ।जहां अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर को ही चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि बिजली चालू होने के बावजूद भी अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली है ।मामला रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है ।
चोरी की अनोखी वारदात की खबर से बिजली विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए ।बिजली विभाग के अधिकारियों को इस चोरी की जानकारी भी कई दिन बाद मिली ।जब इलाके में ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली गुल हो गई तब बिजली विभाग के उपभोक्ताओं ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी जब जांच हुआ तब पता चला की अपने जगह से ही ट्रांसफार्मर गायब है ।जांच के दौरान अब तक नही जानकारी मिल सकी है की आखिरकार चोरों को चोरी की इस महारत कहा से हासिल हो गई और बिजली रहने के दौरान ट्रांसफार्मर कैसे चोर चुरा ले गए और ट्रांसफार्मर को वाहन पर लादकर चलते बने ।