मुजफ्फरपुर:-मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 के समीप में मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई, अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे दुकान में घुसी जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।
वहीं दुकान में नाश्ता कर रहे एक युवक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत मौके वारदात पर ही हो गई। हालांकि इस घटना के बाद मौके वारदात से ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ जबकि सहायक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है ।वहीं मृत युवक की पहचान पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले विशुनपुर बाघनगरी गांव के निवासी अमरनाथ ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार के रूप में किया है।
इस पूरे घटना को लेकर के सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया है की एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दुकान में जा घुसी,इस दौरान में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने हेतु मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।और उक्त ट्रक को हटाया जाने की कवायद की जा रही है, ट्रक पर टाइल्स मार्बल लोड था उसको कब्जे में लिया गया है। मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है।