पिकअप वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की हुई मृत्यु

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- पिकअप वैन और बाईक के टक्कर में दो बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया,यह पूरी घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है ,वहीं मृत युवक की पहचान पिपरा गांव निवासी हरिशंकर महतो और बिरेश महतो के रूप में किया गया है ,बताते चलें कि दोनो मृत युवक मछली व्यवसाय का काम करते थे। और वाज मछली लेकर बड़कागांव के तरफ से मीरगंज की ओर आ रहे थे। उसी दौरान मवेशी से भरा पिकअप वैन ने दोनो युवक को ठोकर मारी दी,जिससे एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि ग्रामीणों के सहयोग से दूसरे युवक को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे ही दूसरे युवक की मौत हो गई।
इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया। वहीं इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और पीड़ित परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया,जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया और यातायात सुचारू हुआ ।

वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मवेशियों से लदे पिकअप वाहन से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है, जबकि पिकअप वाहन जप्त कर लिया गया है लेकिन ड्राइवर इस घटना के बाद फरार हो गया है।

Share this Article