dream11 पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज जिले के साइबर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने dream11 ऑनलाइन गेम पर टीम बनाकर देने के नाम पर लाखों रुपया के ठगी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार। ठगी करने वाले टीम के गिरफ्तार 2 सदस्यों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा जो लोग dream11 गेम खेलते हैं उनको अच्छे टीम बनाकर देने के नाम पैसा उसे लेते हैं गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच में पुलिस को यह बात सामने आया है कि इन लोगों के द्वारा लाखों रुपए की ठगी की गई है। गिरफ्तार दोनों सदस्यों में एक बालिक तो दूसरा नाबालिक है और यह दोनों सिधवलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें जो बालिक है उसका नाम पियूष कुमार बताया जा रहा है जो कि सिधवलिया थाना के लोहजीरा गांव का रहने वाला है। वही जो नाबालिक है वह भी सिधवलिया थाना के सिहरुवा गांव का रहने वाला है। जिसकी जानकारी सदर एसडीपीओ सह साइबर थाना अध्यक्ष प्रांजल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

Share this Article