गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार गाय तस्कर के पास से पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है।गिरफ्तार गांजा तस्कर ममता देवी कुचायकोट थाना के विक्रमपुर गांव के निवासी है।वही बाबुनन्द यादव, दलेया गाव के निवासी है।जबकि शारदा पांडेय बेतिया जिले के कोतरहा गाव के निवासी है।इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है वहीं उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्रमपुर गाव में एक महिला गांजा की तस्करी कर रही है।सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रमपुर गाव में छापेमारी कर महिला गांजा तस्कर को 250ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।वही इस महिला के निशान देहि पर पुलिस ने कुचायकोट के दलेया गाव में छापेमारी कर गांजा तस्कर बाबुनन्द यादव को 01 किला गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर बाबुनन्द यादव ने बताया कि वे लोग बेतिया जिला के कोतरहा गाव निवासी शारदा पांडेय से गांजा खरीद करते है। पुलिस ने बेतिया जिले के निवासी बाबुनन्द यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस प्रकार पुलिस ने 01किलो 250 ग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्कर ममता देवी,बाबुनन्द यादव और शारदा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी गांजा तस्कर को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब भी जब्त किया है। वही इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस के द्वारा बलथरी चेक पोस्ट पर की गई है।इस मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि गोपालगंज एसपी के निर्देश पर यूपी से आने वाली सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है। वाहनों की जांच को लेकर एनएच 27 पर दोनों लेन में 6 बैरिकेडिंग लगाए गए हैं।इसी बैरिकेडिंग पर जांच के दौरान पंजाब से बिहार आ रही एक ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उस ट्रक में 742 कार्टन विदेशी शराब हेलमेट की आड़ में छुपा कर रखा गया था। एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। इस शराब को पंजाब से बिहार के दरभंगा में सप्लाई करनी थी। ट्रक के चालक मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी चालक ने बताया कि पंजाब से वह शराब को लेकर बिहार के दरभंगा में जा रहा था। जहां उसे शराब की सप्लाई करनी थी। ट्रक पर कई कार्टन सेफ्टी हेलमेट रखा गया था। इसी हेलमेट के बीच मे 742 कार्टन विदेशी शराब रखा गया था।बहरहाल गिरफ्तार चालक को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। वही शराब की बरामदगी को लेकर गोपालगंज पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।