पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक की दर्दनाक मौत फायर ब्रिगेड की गाड़ी की चपेट में आने से हो गई। इस घटना के बाद लोगों का हुजूम सड़को पर आ गया जिससे यातायात बाधित हो गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए एनएमसीएच में भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह पूरी घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ हाजीगंज की है। वहीं पुलिस ने मृत युवक की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में किया है जो पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके का रहने वाला है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो दूसरी तरफ इस घटना के बाद फायर बिग्रेड का चालक मौके वारदात से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है।
वहीं पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके वारदात से हटा दिया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगा।