मातृभूमि की रक्षा के प्रति दृढसंकल्पित इस आर्मी जवान ने अपनी शादी के अगले ही दिन निकल पड़ा सरहद पर

arun raj
arun raj
2 Min Read

बक्सर: – पहलगाम में आतंकियो द्वारा किये गये कायराना हमला अब देश की सरहदों पर इस कदर तनाव फैल चुका हैं कि युद्ध जैसे हालात प्रबल होते जा रहे है, और इस स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा सारी छुट्टियां रद्द कर दी गयी है। वही अब इसे लेकर पूरा देशवासीयों द्वारा भारतीय सेना के जवानों के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। ताकि हमारी सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए अपनी विजय हासिल करेंगे।

वहीं  भारतीय सेना के जवान भी अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतू कुछ भी न्योछावर करने को दृढसंकल्पित हैं। ठीक ऐसा ही बक्सर में एक आर्मी जवान के द्वारा अपनी मातृभूमि की रक्षा के प्रति उसके जज्बे को देख लोग गर्व महसूस कर रहे है।
दरअसल बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नंदन गांव के रहनेवाले त्यागी यादव आर्मी में तैनात हैं और वो अपनी शादी के अगले ही दिन भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी के लिए निकल गये।
बताया जा रहा है वो अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आए थे। 7 मई को केसठ गांव के प्रिया के साथ वो सात फेरे ले रहे थे तभी आर्मी जवान त्यागी यादव को सूचना मिली कि आपकी छुट्टी रद्द कर दी गई है और जल्द से जल्द आकर ड्यूटी ज्वाइन करें।

8 मई की सुबह त्यागी यादव की बारात केसठ से लौटकर उनके गांव नंदन आई और वो अगले ही दिन 9 मई को देश की सेवा के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हो गए। त्यागी वर्तमान में कुपवाड़ा जिले के मच्छर सेक्टर से आगे एक संवेदनशील इलाके में तैनात हैं। शुक्रवार को त्यागी ने बिना कोई संकोच किए अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिवार को छोड़ ड्यूटी के लिए रवाना हो गए। वही त्यागी ने रवाना होने से पहले कहा की देश से बड़ा कुछ नहीं होता। अगर देश के लिए जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस जज्बे को सुनकर हर कोई भारतीय सेना के जवानों पर गर्व महसूस कर रहा है।

Share this Article