तीसरी आंख से अपराधियों पर लगेगा लगाम, सीसीटीवी से लैस हुआ यह जिला

arun raj
arun raj
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूबे में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार
नए-नए तरीके अपने जा रहे हैं ,इसी कड़ी में गोपालगंज में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराध पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है । सभी चौक चौराहों पर 140 सीसीटीवी कैमरा लगाया हैं जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में कमियाबी मिलेगी ।
वही सीसीटीवी कैमरा का कमांड रूम नगर थाना में बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरा के लगने से सभी आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिलती रहेगी।
वहीं इस पूरे मामले पर गोपालगंज एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण को लेकर शहर के सभी चौक चौराहे और शहर के इंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम पहुंचकर निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के लगाने से अपराध में कमी आएगी और
किसी अपराध के घटित होने पर यह कैमरा तीसरी आँख की तरह काम करेगा। जिससे पुलिस को अपराधियो के पकड़ने में सहूलियत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पूरा शहर कैमरे की निगाह में रहने से सभी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा।

Share this Article