पटना सिटी:- सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही जी के अथक प्रयासों से 357 वें प्रकाश गुरु पर्व में देश विदेश के सिख संगत गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्म भूमि पटना साहिब लाखों की संख्या में आने वाले हैं ।


इसे लेकर प्रबन्धक कमिटी के सभी लोग संगतों के रहने खाने के प्रबंध में लगे हैं इसी को लेकर 09.01.2024 से 23.01.2024 02 मिनट तक पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया हैं ।
जिसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना साहिब के उपाध्यक्ष सरदार गुरुविंदर सिंह ने कहा की प्रबन्धक कमिटी संगतों के सुरक्षा से लेकर आवासन तक के बेहतर सुविधा देने के लिए लगी हुई हैं ।