शराब की डिलिवरी देने जा रहा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में गिरा सड़क पर

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


छपरा से मनोज कुमार सिंह:- मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान में लगें सिपाही को शराब की डिलेवरी देने जा रहे युवक ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में सिपाही को जोरदार टक्कर मारा जिससे युवक भी खुद सड़क पर गिर कर घायल हो गया। घायल सिपाही जापानी कुमार पंडित और शराब की डिलेवरी देने जा रहे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
वहीं युवक की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के मगही गांव निवासी धीरज कुमार कुशवाहा उम्र 19 वर्ष पिता राजवंशी प्रसाद के रूप में हुई।
इस घटना के बारे में पुलिस के जवानों ने बताया कि लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान राजापट्टी कोठी की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया तब तक वह भागने की चक्कर में चेकिंग अभियान में लगे सिपाही को टक्कर मार दिया और खुद भी सड़क पर गिर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने बताया कि वह अपने मामा के यहा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीनपुर गांव जा रहा था उसके मामा ने शराब की दो पीस फ्रूटी पैक की मांग की थी वही पहुंचाने जा रहा था वही उसने भी शराब पीने की बात बताई। मौके पर थाना पुलिस ने इलाज के बाद युवक को हिरासत में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।

Share this Article