बाढ़(पटना):-मुजरिम को पकड़ने जाना पुलिस को महंगा पड़ा ,मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों द्वारा जानलेवा हमला कर पुलिस के गिरफ्त से मुजरिम को छुड़ा लिया।
यह घटना पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव की है जहां लूट कांड में फरार मुजरिम नीरज राम को दबोचने गई थी पुलिस, लेकिन पुलिस को क्या पता था की आरोपी को पकड़ने के बाद परिजनों द्वारा हमला कर दिया जाएगा।
बताया जाता है कि यह घटना शनिवार के शाम की है जब आरोपी नीरज राम नीरज कुमार को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठाया जा रहा था उसी दौरान परिवारिक सदस्यों विकास राम,धीरज राम और धर्मेंद्र राम ने लाठी-डण्डा,लोहे की राड और खंती से पुलिस दल पर हमला कर नीरज राम को फरार करा कर सभी लोग भाग खड़े हुए।
इस बात की सूचना वरीय अधिकारी को मिली ,तत्काल वरीय अधिकारी ने एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया और टीम द्वारा मानवीय और तकनीकी सहायता से रात भर छापेमारी कर चारों लोगों को चाराडीह से धर दबोचा है।
इस पूरे मामले की जानकारी बाढ़ एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस वार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों को फिलहाल कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।