गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव के मध्य नजर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गोपालगंज में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 12 घंटे में एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार तस्कर का नाम गुड्डू सिंह है और यह यूपी के कुशीनगर जिला के अहिरौली दान का रहने वाला है।
बताते चले की बीते बुधवार को देर रात
विशंभर पुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के कुछ शराब तस्कर ट्रक से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार आ रहे हैं। सूचना के आधार पर विशंभर पुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सालेहपुर के दियारा इलाका में छापामारी करने गई थी। जहा शराब माफियाओं ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग व पथराव करने लगें। इस दौरान गोली लगने से विशंभर पुर सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार घायल हो गए।वही पथराव की वजह से एक चौकीदार नंदलाल यादव भी घायल हो गया।
दोनो को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सरोज को पटना रेफर कर दिया है। वही इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया था।इस मामले में एक माफिया को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तस्करों को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस पर हमला करने वाले शराब माफिया को पुलिस ने धर दबोचा
