पटना:- शुक्रवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी एवं माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार सरकार में मंत्री माननीय श्री अशोक चौधरी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है, इसलिए विपक्षी पार्टियां जनता को भ्रमित करने के लिए नए-नए नारे गढ़ रही हैं, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता अब सच्चाई से भली-भांति परिचित है। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब पुरानी सोच वाले ‘चरवाहा विद्यालय’ नहीं, बल्कि आईटीआई, पाॅलिटेक्निक और मेडिकल काॅलेज जैसे आधुनिक संस्थान चाहती है, जिससे राज्य के युवाओं को भविष्य निर्माण का ठोस अवसर मिल सके। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ हल्ला मचाने और चुनावी भाषण देने से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। जनता अब काम और नतीजों के आधार पर निर्णय करती है।
वहीं मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन युवाओं के लिए न तो कोई ठोस रोजगार नीति बनाई गई और न ही पलायन जैसी गंभीर समस्या पर कोई प्रभावी पहल हुई। उन्होंने कहा कि इसके ठीक विपरीत, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार रोजगार सृजन और सरकारी नियुक्तियों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में आज बिहार प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ऐसे में कांग्रेस की यात्रा हो या प्रशांत किशोर की जनसभाएं, इनका आम जनता पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन के साथ है।
बिहार की जनता ‘चरवाहा विद्यालय’ नहीं, बल्कि आईटीआई और पाॅलिटेक्निक चाहती है: अशोक चौधरी
