डीएसपी के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल  हुई चोरी पूरी वारदात तीसरी आंख ने किया कैद

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना से अरुण कुमार:- पटना सिटी में चोर के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य ने पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र के सविता सदन टीचर कॉलोनी में एक डीएसपी के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है चोर ने रात्रि के वक्त घर के आगे लगी मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर आराम से गाड़ी ले उड़े। घटना के बाद इसकी लिखित शिकायत बाईपास थाने में की गई है। पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने घटना का उद्बोधन जल्द ही कर लेने का आश्वासन दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षक सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि वह वर्तमान में मारवाड़ी हाई स्कूल पटना सिटी में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह सविता सदन टीचर कॉलोनी में अग्निशमन विभाग के डीएसपी रवि रुद्र के घर में किराए के मकान में रहते हैं। घटना 6 अगस्त की रात्रि की बताई जा रही है, जब वह अपनी मोटरसाइकिल घर के नीचे लगाकर सो रहे थे। इसी कड़ी में रात्रि लगभग 3:22 पर एक चोर के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चाबी लगाकर चोरी कर ली गई है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बाईपास थाने में की है। घटना के बाद पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है एक चोर आराम से रात्रि के वक्त चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी कर वहां से फरार हो गया। सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि बाईपास थाना में आवेदन देने के बाद चोर के इस करतूत पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन की तरफ से दी गई है।

Share this Article