पटना सिटी में शातिरों ने चलाई थी गोलियां ,पुलिस ने दो को धर दबोचा

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- वर्चस्व और बदले की भावना को लेकर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान गली में दो भाइयों पर जानलेवा हमला अपराधियों द्वारा किया गया है इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है। और दो अपराधियों को पुलिस धर दबोचा है पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है ।


इस पूरे मामले का खुलासा पटना सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया कि चार मार्च को अपराधियों ने दो भाईयों पर जानलेवा हमला किया था इस हमले में विकास कुमार और विशाल उर्फ लंगड़ा बाल बाल बच गए थे ।इस घटना के संबंध में उनकी मां ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।


जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था और टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी विशाल कुमार को बक्शी गली से धर दबोचा है । वहीं पुलिस ने विशाल कुमार से पूछताछ के बाद उसके सहयोगी नीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी है उन्हे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि विशाल कुमार उर्फ लंगड़ा पर कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है।

Share this Article