बौले सौ निहाल के जयकारों से गूंजी पटना साहिब की धरती

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना : तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का 358वां प्रकाष पर्व श्रधा भावना के साथ मनाया जा रहा है। आज गुरुद्वारा गायघाट में दीवान सजाया गया जिसकी दोपहर 1 बजे समाप्ति के पश्चात विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें देश विदेश से आए हजारों की गिनती में संगत ने भाग लेते हुए गुरबाणी कीर्तन गायन किया और बौले सौ निहाल के जयकारे  लगाए।

तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब


तख्त पटना कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्रछाया में निकाला गया जिसकी अगुवाई पांच प्यारे साहिबान द्वारा की गई। तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह सहित अन्य पांच प्यारे साहिबान ने पालकी साहिब में सेवा निभाई। नगर कीर्तन में गुरु महाराज की लाडली फौज बाबा अवतार सिंह बिधीचन्द संप्रदाय पूरे दल बल के साथ हाथी, घोड़े लेकर षामिल हुए। भाजपा नेता एस एस आहलूवालिया, अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह ने संगत को गुरु महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी।

Share this Article