बिहार के राज्यपाल बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे हॉल के पंगत में बैठकर गुरु का प्रसाद भी ग्रहण किया

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को पटना साहिब स्थित बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका.  देश भर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ बड़े ही  धूम धाम से मनाया गया है ।

पटना के बाल लीला गुरुद्वारा के बाबा जी संत कश्मीर सिंह भूरी वाले ने  राज्यपाल मोहम्मद खान को सिरोपा देकर गुरु का आशीर्वाद दिया ۔प्रकाश पर्व के  अवसर पर राज्यपाल ने पंगत में बैठकर बाल लीला गुरुद्वारा का लंगर भी चखा।

इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, “मैं बिहार और देश के लोगों को गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व महोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. यह स्थान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह हमें सेवा करने के लिए प्रेरित करता है.”

Share this Article