गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहां एक युवक ने मां के प्रेमी युवक ने 15 वर्षीय किशोरी की गले में फांसी लगाकर निर्मम हत्या कर दिया है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक की है। मृतिका की पहचान अफसाना खातून के रूप में किया गया है और यह बरौली थाना के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम की बेटी थी।
इस घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी युवक का नाम पंकज सिंह है जो नगर थाना के हजियापुर का निवासी है।
बताते चलें बरौली थाना के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम बाहर में मजूदरी का काम करता है और परिवार नगर थाना के साधुचौक में किराए के मकान में रहता था। मृतका की माँ से हजियारपुर के निवासी आरोपी युवक पंकज के साथ करीब एक साल से अवैध संबंध था।मृतका की मां अपनी दो बेटी और एक बेटा को अपने प्रेमी पंकज के पास छोड़कर और खुद दिल्ली चली गई। इसके बाद बुधवार को मृतिका अफसाना खातून का बर्थडे था। और आरोपी पंकज बर्थडे पार्टी के बाद किशोरी के साथ गलत संबंध बनाने का दबाव देने लगा,जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने किशोरी के गले मे फांसी लगाकर हत्या की घटना को अंजाम देकर भिंडिलेटर के रास्ते फरार हो गया।
इस घटना क्रम की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया सूचना मिलते है मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वही इस पूरे मामले में सदर डीएसपी प्रांजल कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के पास एक युवती की फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है पूरे मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी है उनके खिलाफ करवाई की जाएगी।