1 करोड़ 25 लाख रुपये का एटीएम से फ़्रॉड करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस लगातार साइबर गिरोह पर नकेल कस रही है आए दिन साइबर गिरोह के सदस्यों को पुलिस पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है इसी कड़ी में फिर से एक बार पुलिस ने  1.25 करोड़ रुपये का ठगी करने के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम संदीप कुमार तिवारी है। यह यूपी के जौनपुर निवासी अशोक कुमार तिवारी का पुत्र बताया जाता है।
यह पूरी कारवाई केरल पुलिस और नगर थाना पुलिस ने  नगर थाना के न्यू फ्रेंडली कालोनी से किया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर केरल के कोटयम में 1 करोड़ 25 लाख रुपये का एटीएम से फ़्रॉड करने का कांड दर्ज था इसी कांड को लेकर केरल पुलिस बिहार के गोपालगंज पहुंची थी जहां गोपालगंज पुलिस के मदद से साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।

वही इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि  केरल पुलिस और नगर थाना पुलिस के सहयोग से नगर थाना के न्यू फ्रेंडली कालोनी से  एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।इसके ऊपर केरल में 1 करोड़ 25 लाख रुपये का एटीएम से फ़्रॉड करने का आरोप है।गिरफ्तार साइबर अपराधी संदीप तिवारी यूपी के जौनपुर का रहने वाला है।इस अपराधी को केरल पुलिस को लंबे समय से तलास थी।गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article