विश्वविद्यालय का कारनामा 100 की जगह दे डाले 257 अंक

arun raj
arun raj
2 Min Read

मुजफ्फरपुर:- बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-25 में बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गड़बड़ हो गया है। आरडीएस कॉलेज में हिन्दी की एक छात्रा को 100 में 257 अंक दे दिया गया हैं। 30 नंबर के प्रैक्टिकल में छात्रा को 225 अंक आया हैं। इसके बाद भी छात्रा पास नहीं  हुई ,उसे प्रमोटेड किया गया है।

150 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है।रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया और नौ हजार छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। लगभग आठ हजार छात्रों ने परीक्षा पास किया है। हिन्दी और अंग्रेजी के छात्रों का कहना है कि उनके रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की है।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. रामकुमार ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा मामला आया कि कुछ बच्चों को पूर्णांक से अधिक अंक मिला है। तुरंत इसकी समीक्षा की गई, तो पता चला कि एक्सेल शीट पर एंट्री होती है। कभी कभी कीबोर्ड पर गलत टाइप हो जाने के कारण ऐसा होता है। छात्रों के अंक को सुधार कर दिया गया है। कल शाम 6 बजे ही सुधार कर दिया गया है। कंप्यूटर प्रोग्रामर को हिदायत दे दी गई है कि आप अपने प्रोग्राम को इस तरीके से बनाए की अगर पूर्णांक से ज्यादा अंक अंकित हो कंप्यूटर इसको स्वीकार नहीं करे। सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए आदेश दिया गया है। अभी तक मेरे संज्ञान में RDS के दो बच्चों के अंक का मामला आया है दोनो के अंक को सुधार कर दिया गया है।

Share this Article