पटना:- शुक्रवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विधान पार्षद एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मा0 विधायक श्रीमती मीना कामत, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री राधेश्याम कुशवाहा उपस्थित रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’’ की ऐतिहासिक शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार प्रारंभ करने हेतु सितंबर माह में पहली किस्त के रूप में ₹10,000 प्रदान किए जाएंगे। रोजगार की प्रगति का मूल्यांकन करने के बाद छह माह के भीतर ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने दरभंगा में महागठबंधन के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस प्रकार की भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।