हाजीपुर :- खबर वैशाली के बिदुपुर से है जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो वैशाली ,पटना और दानापुर में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुका था. इस गिरोह ने बैंक और ज्वेलरी शॉप को भी अपना निशाना बनाया था ।
इस गिरोह का पहला टारगेट बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान था. लेकिन इसके पहले ही अपराधियों के मंसूबों विफल हो गए और पुलिस ने सभी को धर दबोचा।
बताया जाता 7 अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचे में जमा हुए थे जहां से उन्हें अपराधिक घटना को अंजाम देने जाना था लेकिन इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बगीचा में कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम में डीआईओ और बिदुपुर थाना के अफसर इंचार्ज और पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गई जहां मौके से 7 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी तलाशी लेने पर 5 देसी कट्टा, 1 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, चाकू समेत दो मोटरसाइकिल को पुलिस बरामद है।
वहीं अपराधियों से पूछताछ में बताया कि हम लोग एक स्थानीय ज्वेलर्स दुकान में लूटने का प्लान बनाए थे और पूछताछ करने के क्रम में पता लगा की पटना के कुम्हरार और दानापुर के ज्वेलरी दुकान और दानापुर में बैंक में भी रेकी किए थे जहां लूटने का प्लान किए थे और कुछ दिनों में घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले थे।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवम कुमार जो बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. सुरेंद्र दास है जो की रुस्तमपुर ओपी का रहने वाला है।
मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार व इसु कुमार है जो गोरौल का रहने वाला है वही सोनू कुमार सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का व आलोक कुमार बिदुपुर के क्षेत्र का रहने वाला है।
इसमें सुरेश दास पर दो मामले में पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है और एक अन्य अपराधी भी पहले जेल जा चुका है. अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण और बड़ी सफलता है.