जिस मुख्यमंत्री पर 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो भला उन्हें और उनकी पार्टी को आगे बढ़ने से कौन रोक सकता

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

नालंदा (राजगीर):-बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे जहां उन्होंने राजगीर मलमास मेले का उद्घाटन पूजा अर्चना और आरती कर किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मकुंड में पूजा अर्चना एवं आरती किया। ब्रह्म कुंड में आयोजित आरती में भी सीएम ने शिरकत किया।
वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने सरस्वती कुंड में भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया।
उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बेंगलुरु में महागठबंधन के बैठक का प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने पर पर्दा उठाते हुए कहा कि मुझे राजगीर के मलमास मेला में शिरकत करना था इसलिए हमने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर आना पड़ा।

हम लोग महागठबंधन पूरी तौर पर एक साथ हैं और देश हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा 2024 में महागठबंधन का बहुत अच्छा रिजल्ट होने वाला है। हम लोग की ताकत को देखते हुए एनडीए की हालत खराब हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का मीडिया पर पूरी तरह से नियंत्रण है 2024 में जब बीजेपी से मुक्ति मिल जाएगी तो मीडिया लोग पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करेगी। उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग पुजारी बनकर समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं राजगीर के पुजारियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग्रह किया कि ऐसे पुजारियों से आप लोग सावधान रहें और ध्यान रखे।
वहीं बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री पर 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो भला उन्हें और उनकी पार्टी को आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है।

Share this Article