पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में बेखौ’फ चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और दिन के उजाले में ही घर में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।
यह पूरा मामला 23 जुलाई दिन मंगलवार का है जहां बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित इंद्रलोक नगर में चोरों ने अनुराधा कुमारी के घर में रखे गोदरेज से ताला तोड़ कर सोने और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं जेवरात की कीमत लगभग 10 से 12 लाख रूपये आंकी जा रही है।
बताया जाता है कि अनुराधा कुमारी मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अपने फ्लैट को बंद कर मार्केट गई थी और घर पर कोई नहीं था जब वह वापस दोपहर 2:00 बजे के करीब लौटी तो देखकर हैरान हो गई घर का दरवाजा टूटा हुआ था जब घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज अलमीरा का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात गायब है जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बाईपास थाना को दिया है।वहीं अनुराधा कुमारी इस पूरी घटना का लिखित आवेदन बाईपास थाना में मंगलवाद को दे दी है।
इस पूरे मामले पर बाईपास पर अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटी है जिसका कांड दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की तहकीकात करते हुए आगे की कारवाई की जा रही है।
हालांकि इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाब पोश भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए है इन सभी बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है और आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिससे कि जल्द से जल्द चोर गिरफ्त में आ सके। अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कैसे सुलझा पाती है।