तेजस्वी ने की भाषणबाजी, नीतीश कुमार ने राघोपुर के लोगों से निभाया वादा  – निहोरा प्रसाद यादव

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते जो अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर तक का विकास नहीं कर पाए वो आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कामों पर सवाल उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन कर राघोपुर दियारा सहित आसपास के लाखों लोगों को ऐतिहासिक सौगात दी है। यह पुल सिर्फ एक इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

     राघोपुर क्षेत्र के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव इस इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना रहा। वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने ना तो इस पुल की प्राथमिकता समझी, और ना ही राघोपुर को बुनियादी सुविधाएं देने की गंभीर कोशिश की।

    उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राघोपुर जैसे पिछड़े इलाके को जिस जनप्रतिनिधि ने सबसे अधिक अवसरों के साथ नेतृत्व करने का मौका मिला, उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल केवल भाषणबाजी और जनभावनाओं को भटकाने के लिए किया। वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के, विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया।

     राघोपुर की जनता आज यह देख रही है कि असली विकास किसे कहते हैं। अब उन्हें तय करना है कि वे वादों में विश्वास करेंगे या जमीन पर उतरते विकास में। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन इस इलाके के लिए गेम चेंजर साबित होगा जहां ना केवल दियारा इलाके में व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि छात्रों, मरीजों की परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।

Share this Article