दिनदहाड़े अपराधियों ने ताईद को गोलियों से भूना मौके पर हुई मौत

arun raj
arun raj
3 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस तरह से बढ़ गया है की मानो पुलिस प्रशासन का डर ही खत्म हो गया है इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट के ताईद को सरेआम गोलियों से भून डाला, इस घटना में ताईद की मौत मौके वारदात पर ही हो गई यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी चौक के समीप की है।


गोपालगंज शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है , वहीं मृतक की पहचान सुजीत कुशवाहा के रूप में किया गया है मृतक नगर थाना के बंजारी गांव के निवासी हृदय कुशवाहा का पुत्र था।


बताते चले की सुजीत कुशवाहा आज तड़के अपने घर से कोर्ट के लिए आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर गोलियों बौछार कर दी,गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुजीत कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने जब सुजीत कुशवाहा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है। वहीं नगर थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुजीत कुशवाहा वकील राजेश तिवारी के ताईद थे।


वहीं इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी खुद घटनास्थल पर पहुचे। उन्होंने पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बहरहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसआईटी के नेतृत्व में मामले की जांच कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं इस पूरे घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो दूसरी तरफ मृतक ताईद के सहयोगियों में काफी आक्रोश है और आक्रोशित सहयोगियों ने जमकर पुलिस प्रशासन की खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तारी करने की मांग की।

Share this Article