लालू यादव की पूरी ‘‘राजनीति परिवारमोह’’ की प्रतीक – रत्नेश सदा

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:-बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा एवं माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
      इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री रत्नेश सदा ने कहा कि जनसुराज के संस्थापक श्री प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भगवान शिव से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान शिव निर्मोही थे, उनमें मोह-माया का कोई भाव नहीं था, जबकि लालू प्रसाद यादव की पूरी राजनीति ही परिवारमोह की प्रतीक है। न उन्होंने पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन।
      माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना भी 2500 रुपये का जुमला उछाल लें, उसका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा है, नए-नए उद्योग-धंधे स्थापित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

Share this Article