अटल पथ घटना में शामिल दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – शीला मंडल

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना :- बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री माननीय श्री रत्नेश सदा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि राज्य सरकार शराब माफियाओं पर पूरी सख्ती से नकेल कस रही है और पूर्ण शराबबंदी की नीति को मजबूती से लागू करने के लिए सामाजिक जागरूकता को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे नेता माननीय श्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है, विपक्ष के किसी भी दुष्प्रचार से जनता अब भ्रमित नहीं होने वाली।
     परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने अटल पथ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना में शामिल दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण हेतु आधुनिक तकनीकों का सहारा ले रही है। साथ ही उन्होंने आमजनों से भी अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक सजगता और जिम्मेदारी दिखाएं।

Share this Article