मुंगेर:- मुंगेर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं,सभी घायलों का अलग अलग जगह पर इलाज चल रहा है।
पहली घटना तारापुर थाना क्षेत्र के माहपुर चिमनी भट्ट के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने तारापुर बाजार से राखी खरीद कर बाइक से घर जा रहे हैं भाई-बहन को रौंद दिया जिसमें बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है। वही ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने के क्रम में उसे ग्रामीणों ने पकड़ा जबकि ड्राइवर व खलासी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
मृत युवती तारापुर थाना क्षेत्र के लोना गांव निवासी 21 वर्षीय नेहा रानी पिता संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।नेहा तारापुर के आर एस कॉलेज कुछ काम से आई हुई थी और काम खत्म कर तारापुर बाजार से अपने भाई के लिए राखी खरीद कर अपने चचेरे भाई अनिकेत कुमार और एक अन्य भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी की उसी क्रम में ही माहपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं दूसरी घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर-मुंगेर सड़क के गायत्री मंदिर के पास बुलेट और स्पलेंडर बाइक में आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना इलाके के नया टोला चंदन बाग निवासी चन्द्र साह का पुत्र 18 वर्षीय अंजल कुमार के रूप में हुई।अंजल बाइक से रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने झारखंड से आ रही बहन को जमालपुर स्टेशन लाने जा रहा था वही रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।वहीं हादसे से बाद दोनों ही परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल गई।
वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि आज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है।
दोनों ही घटना की पड़ताल की जा रही है।उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग हर दिन वाहन चेकिंग चलाते हैं ताकि लोग जागरूक हो और सड़क दुर्घटना में किसी की मौत न हो,इसके लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस रोड पर मुस्तैद होकर लोगों को दंडित भी कर रही है।उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक रूल का पालन करें और हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें।