दशहरा पूजा के अवसर पर लगाया गया सेवा शिविर का हुआ समापन

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी:- मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह चौक के पास दशहरा के शुभ अवसर पर पांच दिनों तक श्रद्धालुओं की सेवा की लिए पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का बुधवार की अर्धरात्रि में इसका समापन हुआ।
इस शिविर के माध्यम से लाखों लोगों ने जल ग्रहण किया, लगभग 10000 से ऊपर श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण किया गया और बिग अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से 760 लोगों को चिकित्सा मुहैया कराया गया वही दूसरी तरफ खोया पाया सूचना केंद्र के माध्यम से 105 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का कार्य किया गया ।

वहीं दशहरा सेवा शिविर के तरफ महानवमी के दिन हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया और दसवीं के दिन श्री श्री बड़ी देवी जी अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
इस समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि इस शिविर को लगाने में जगमोहन लाल शिव रतन ज्वेलर्स के प्रबंधक शशि शेखर रस्तोगी ,अमित रस्तोगी एवं सौरव रस्तोगी के सहयोग से शहीद भगत सिंह चौक के आसपास का क्षेत्र दूधिया रोशनी में जगमग रहा इनके प्रयास से ही यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ,इनके द्वारा यह दूसरा वर्ष शिविर लगाया गया।
वहीं दूसरी तरफ संजीव देवड़ा ने बताया कि इस शिविर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ,आईपीएस विकास वैभव, पटना सिटी की अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती गुंजन सिंह , सहायक आरक्षी अधीक्षक शरथ आर एस ,जदयू के प्रदेश सचिव समाजसेवी कमल नोपानी ,डॉक्टर टीपी गोलवारा, पुरुषोत्तम पोद्दार ,ईश्वर लाल अग्रवाल ,शिवप्रसाद मोदी ,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ,पार्षद राजेश राय ,पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा सभी को माता की चुनरी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री बड़ी देवी जी प्रबंधक कमेटी को भी अंगवस्त्र और प्रतिक चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में सचिव राजकुमार गोयनका, संयोजक राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान ,सहसंयोजक सुभाष पोद्दार ,अशोक बंका ,विकास जालान कन्हैया झुनझुनवाला ,अनूप पोद्दार ,अजय अग्रवाल ,राजू बागला ,राजेश डोलिया ,पप्पू कमलिया राजू सुल्तानिया पप्पू मोदी रमेश टेकडिवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Share this Article