सीतामढ़ी से अमित कुमार:- सीतामढ़ी NHDP योजना अंतर्गत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सीतामढ़ी में 6अक्तूबर से 19अक्तूबर तक डुमरा हवाई अड्डा मैदान में स्टेट हैंडलुम एक्सपो मेला का आयोजन किया गया है इस आयोजन में स्टेट अलग अलग राज्यों के हैंडलूम एवं सिल्क वस्त्रों की बिक्री एवं प्रदर्शनी की जा रही है। इस मेले में खादी वस्त्रों का स्टॉल ,हैंडीक्राफ्ट का स्टॉल, कश्मीर का ऊनी शॉल, बंगाल की तांत की साड़ी , भागलपुरी सिल्क के कपड़े ,बनारस की साड़ियां ,ऊनी जैकेट,गया का कंबल समेत अन्य तरह के सामानों के स्टाल लगाए गए हैं। वहीं अन्य राज्य से आए उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी लगाई गई है,बताते चलें कि हैंडलूम एक्सपो मेला 19अक्तूबर तक चलेगा।
वहीं इस मेले का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, जहां उन्होंने हैंडलूम एक्सपो के स्टाल पर जाकर दुकानदारों और प्रदर्शनी लगाने वाले संस्थाओ से मुलाकात किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हैंडलूम एक्सपो के आयोजन से बुनकरों को लोकल बाजार उपलब्ध होता है, साथ ही बुनकरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। वहीं उन्होंने कहा कि हस्तकरघा क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विभिन्न सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। सभी का दायित्व है कि हम इन्हें बेहतर मार्केट दें।
हैंडलूम एवं सिल्क के वस्त्रों की बिक्री एवं प्रदर्शनी लगाई गई
