राजद सुप्रीमो ने बाबा साहेब का अपमान कर बहुजन समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई – उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान, न केवल बहुजन समाज के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है, बल्कि यह राजद की असली मानसिकता और उसके छद्म सामाजिक न्याय की सच्चाई को भी उजागर करता है।

 श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे राजनीतिक सामंतवाद के प्रतीक हैं। उनके लिए समाजवाद महज एक चुनावी नारा भर है, जिसे वे आम जनता को भ्रमित करने और सत्ता के सुख भोगने के साधन के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं। उन्होंने कहा कि जिनके दल में लोकतंत्र और विचारधारा केवल दिखावा बनकर रह गया हो, उनसे बाबा साहेब के विचारों के सम्मान की उम्मीद बेमानी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने तल्ख शब्दों में कहा कि बिहार की जागरूक जनता अब न तो लालू परिवार के घमंड को स्वीकार करेगी, न ही डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुष के अपमान को कभी माफ़ करेगी। अब समय आ गया है कि नकली समाजवाद की यह दुकान बंद हो। समाजवाद के सबसे बडे पुरोधा का यह अपमान राजद की राजनीति के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।

    कुशवाहा ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में सैकड़ों दलित जातीय नरसंहार के शिकार हुए। 15 वर्षों के जंगलराज में अराजकता का सबसे ज्यादा असर दलित, पिछड़ा और वंचित समाज पर पड़ा। ये घटनाएं सत्ता-संरक्षित अपराधियों द्वारा लालू परिवार की नाक के नीचे अंजाम दी गईं, जिससे साफ़ होता है कि इनकी मानसिकता शुरू से ही वंचित समाज को दबाने वाली रही है।

Share this Article