पाकिस्तानी आतंकवाद के षड़यंत्र और ऑपरेशन सिन्दुर की महान सफलता को यूरोपीय देशों में बतायेंगे रविशंकर प्रसाद

arun raj
arun raj
3 Min Read

नई दिल्ली- पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद भारत के संसदीय प्रतिनिधि मंडल के नेता के रूप में यूरोप के 6 देश; फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी के दौरे पर 25 मई से 7 जून तक रहेंगे। श्री प्रसाद ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की जिसमें उन्होंने यूरोप दौरे के लिए विभिन्न दलों के संसदीय शिष्ट मंडल के नेतृत्व की जिम्मेवारी दी है।

श्री प्रसाद ने कहा कि वे विभिन्न देशों में पहलगाम आतंकवाद की घटना के बाद भारत के द्वारा आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर की गई कार्यवाही के साथ ही साथ यह भी बतायेंगे कि भारत शांति और सद्भाव में विश्वास रखता हैं लेकिन आतंकवादी अगर निर्दोष नागरिकों पर हमला करेंगे, बहनों का सिंदुर उजाड़ेंगे तो उन्हें प्रभावी उत्तर दिया जायेगा जो इस बार भारत ने करके दिखाया है। यह श्री नरेन्द्र मोदी जी का नया भारत है जो परमाणु ताकत के ब्लेकमेल को बर्दाश्त नहीं करता।

श्री प्रसाद ने कहा कि वे यूरोप के विभिन्न देशों के मंत्री, सांसदों, बुद्धिजीवियों और प्रवासी भारतीयों से बातचीत में इस विषय को प्रमुखता से उठायेंगें कि आतंकवादी दुनिया के लिए कैंसर है और हर बड़ी आतंकवादी घटनाओं की प्रमुख सुई पाकिस्तान में रहती है। आंतकवादी इंसानियत, जमहूरियत और मानवाधिकार सभी का उल्लंघन करते है। आज दुनिया को आतंकवादियों के द्वारा मारे गये लोगों के मानवाधिकार की भी चर्चा करनी चाहिए।

श्री प्रसाद ने पटना साहिब लोकसभा के लोगों से आग्रह किया कि 29 मई को प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लें और प्रधानमंत्री जी इस यात्रा में पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि इस नये टर्मिनल को बनवाने उनकी सक्रिय भूमिका रही है। श्री प्रसाद ने अफसोस जताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर वे उपस्थित नहीं रह पायेंगें लेकिन उन्हें विश्वास है कि पटना साहिब की जनता यह अवश्य ध्यान रखेगी कि माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर ही वे भारतीय संसदीय शिष्ट मंडल के नेता के रूप में भारत का पक्ष रखने यूरोपीय देशों में रहेंगे।

Share this Article