गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- मानसून की बारिश ने मॉडल सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर अस्पताल का पूरा परिसर पानी से लबालब भर गया है। जिससे सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ गई है।
दरअसल गोपालगंज में मंगलवार को देर शाम झमाझम बारिश हुई थी। महज कुछ घंटे की इस बारिश की वजह से सदर अस्पताल का पूरा परिसर पानी से लबालब भर गया। आप खुद देख सकते हैं कि कैसे सदर अस्पताल परिसर पूरी तरह से झील में तब्दील हो गया है।
इस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों में पानी भर गया है। आपरेशन थिएटर से लेकर ड्रेसिंग रूम तक पानी भरा हुआ है।
मरीजो का बेड आधा पानी में डूब गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखी कुछ मशीनें भी पानी में डूबी हुई हैं। मरीज के परिजन से लेकर डॉक्टर सभी इसी पानी में खड़े रह कर इलाज को विवश है। सदर अस्पताल में आए दिन जलजमाव से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गोपालगंज गृह जिला है। उन्होंने इस सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की बात कही थी। सदर अस्पताल परिसर में सैकड़ों बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की कवायद की जा रही है। लेकिन महज कुछ देर की बारिश ने अस्पताल के व्यवस्था और सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी है।
हालांकि गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का कहना है कि लो लैंड की वजह से यहां पर जलजमाव की समस्या पैदा हुई है। डीएम ने कहा कि बारिश थमने के बाद यहां पर मिट्टी से परिसर के लो लैंड वाले स्थलों को भरा जाएगा। जिससे भविष्य में जलजमाव की समस्या ना हो।
बहरहाल जलजमाव की मुक्कमल व्यवस्था नही होने से नाले के गंदे पानी और बरसात के पानी से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है।
बारिश के पानी ने मॉडल सदर अस्पताल की खोल दी पोल
