प्रमुख भारतीय पैरालंपियन खिलाड़ी पद्मश्री दीपा मलिक तख्त पटना साहिब गुरुद्वारा में हुई नतमस्तक

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना :- बिहार की धरती पर पधारी दीपा मलिक ने शुक्रवार की सुबह सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु महाराज के सामने हाज़री लगाई और गुरुद्वारा की परिक्रमा की दीपा मलिक जो एक प्रमुख भारतीय पैरालंपियन और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल जगत में अपनी अपार क्षमताओं और मेहनत से एक विशेष स्थान बनाया है। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरुविंदर सिंह ने उनका स्वागत किया । गुरुद्वारा के द्वारा उन्हें आशीर्वाद स्वरूप सरोपा प्रदान किया । वही उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं पटना साहिब से जुड़े एतिहास की जानकारी दीपा मलिक जी को दी ।

दर्शन के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह जी ने उन्हें गुरु गोविंद जी की स्मारिका भेंट की । उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह जी ने कहा की दीपा मलिक की सफलता ने उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है। वे विशेष रूप से विकलांगता वाले युवाओं के लिए एक आदर्श बनी हैं और उन्होंने अपने प्रयासों से यह साबित किया है कि सीमाएं केवल मन में होती हैं । उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियां यह दर्शाती हैं कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद सपने देखना और उन्हें पूरा करना संभव है। दीपा मलिक का संघर्ष, मेहनत, और समर्पण उनके प्रेरणादायक जीवन की कहानी को उजागर करता है।

Share this Article