प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज, बिहार वासियों को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात

arun raj
arun raj
3 Min Read

सीवान:-आज बिहार के सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में देश के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार सरकारी कार्यक्रम के तहत इनका आगमन हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 5900 करोड़ की लागत से कल 28 परियोजनाओं से जुड़ी सौगात बिहार को देंगे। जिसमें आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुडी योजनाओं का शिलान्यास व उ‌द्घाटन होगा और यहां से बिहार सहित पूरे देश के लोगों को नरेंद्र मोदी अपने भाषण से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। वही बिहार के कई जिलों से पुलिस पदाधिकारी कि यहां प्रतिनिधि की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे इसके अलावा एनडीए के सभी बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत ले रहे हैं

*शहरी विकास हेतु अमृत योजना
अमृत 2.0 अंतर्गत 2183 करोड़ रुपये के जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से आमजन को स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छ शहर मिलेगा।

*ग्रीन ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा भंडारण
विभिन्न ग्रिड उप-स्टेशनों पर 135 करोड़ रुपये से 500 मेगावाट आवर क्षमता की बैटरी ऊर्जा। सौर ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास से हरित ऊर्जा का विकास होगा।

*निर्मल गंगा हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम
नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत 1825 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उ‌द्घाटन एवं 800 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं का शिलान्यास। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से गंगा नदी और स्वच्छ होगी।

*उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु रेल इंजन का निर्माण
गिनी गणराज्य को लोकोमोटिव फैक्ट्री, मढ़ौरा से पहला ‘मेक इन इंडिया’ लोकोमोटिव का निर्यात।
*गरीबों के लिए पीएम आवास योजना
53,000 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 540 करोड़ रुपये का हस्तांतरण। आवास विहीन शहरी गरीबों को पक्का मकान मिलेगा।

*तीव्र यातायात हेतु वंदे भारत
पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी। यात्रियों को तीव्र और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। 2 घंटे से अधिक समय की बचत होगी।

Share this Article