प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद रविशंकर प्रसाद के कामों का किया तारीफ

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना:- देश के लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथी कार्यकर्ता रविशंकर प्रसाद को एक पत्र लिखकर पटना साहिब क्षेत्र की जनता के प्रति यह संदेश बताने का आग्रह किया है कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है और उन्होंने श्री प्रसाद के विजई होने की कामना भी की।

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी सरकार में उनके सहयोगी मंत्री के रूप में श्री प्रसाद द्वारा किए गए कार्य की उन्होंने सराहना की। विशेष रूप से डिजिटल इंडिया , सस्ता इंटरनेट की उपलब्धता, कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिला। उन्होंने यह विशेष रूप से बताया देश में स्टार्टअप, उद्धमिता के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने में भी आपका निरंतर प्रयास रहा। कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में भी श्री प्रसाद के काम की सराहना अपने पत्र में की है। उन्हें इस बात की खुशी हुई कि पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में वो खड़े रहे और आगे भी वे कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

Share this Article