रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी:- रामनवमी पर्व के मौके पर पटना सिटी की धरती पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभा यात्रा निकालने को लेकर तैयारियां जोरों पर है । इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों द्वारा लगातार बैठक किया जा रहा है तो वहीं राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में पूरे पटना सिटी में छोटी छोटी टोली बनाकर जन संपर्क अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।

इस संपर्क अभियान में श्री राम जन्मोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी,, कार्यसमिति सदस्य एवं बहुत सारे राम भक्तों के द्वारा बढ़ चढ़कर प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आम जनता को आमंत्रित किया जा रहा है।।
शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सद्स्य ने छोटी छोटी टोली बनाकर शोभा यात्रा में अपने अपने मुहल्ले से झाँकी,भजन-कीर्तन मंडली की संख्या में ज्यादा से ज्यादा संख्या में राम भक्त शामिल हों उस के लिए सभी मंदिर में जाकर मीटिंग के माध्यम से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निवेदन किया गया।


इस दरम्यान बिबादित पोस्ट,धार्मिक उन्माद, राजनैतिक दलों के बारे मे पोस्ट या चर्चा से बचने के लिए बिशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने के लिए सभी मुहल्ला टोली में पदाधिकारियोंसदस्यता अभियान के तहत हर वार्ड में सक्रिय सदस्य को जोड़ दिया गया और उस वार्ड या मोहल्ला से आने वाले दिनों में समिति के सभी कार्यक्रम में जैसे झांकी,, भजन कीर्तन मंडली में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दे सके झांकी एवं ध्वजा समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे कतारबद्ध होकर निकले उस मुख्य बिंदु पर चर्चा किया गया।


साथ ही प्रजापति ब्रह्माकुमारी, शिव चर्चा महिला भजन कीर्तन मंडली ने शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया, इस महत्तवपूर्ण जन संपर्क अभियान में श्री राम जन्मोत्सव समिति के वरीय पदाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार, श्री मुरारी राय, श्री चुन्नू चंद्रबंशी, श्री बिनय कुमार बिट्टू, श्री सुजीत सिंह कुशवाहा, श्री श्रबन चन्द्रबंशी, श्री शंकर मेहता, श्री संतोष कुमार सोनू, श्री गौरव कुमार, श्री कीर्ति यादव, श्री प्रमोद कुमार राज, श्री संतोष चौरसिया,मुन्ना सरकार, सतेन्द्र कुमार, पीयूष पांडे, आकाश निराला, धर्मेंद्र पटेल, अजय यादव ,कैलाश कुमार, बिशाल राउत,
अरविन्द यादव जगन्नाथ शर्मा, राहुल कुमार , चंद्रिका सिंह मुखिया,एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए।

Share this Article