गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है वहीं गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा ,आठ जिंदा कारतूस ,तीन चाकू , एक पेचकस , एक लोहे का फाईटर बरामद किया है वहीं लूटे हुए भारी मात्रा में सोना और चांदी के गहन भी बरामद किया है ।
यह पूरी करवाई पुलिस ने थावे थाना के नव सृजित विद्यालय पडरवापट्टी परिसर में की है। जहां अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए थे लेकिन पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और एक बड़ी घटना होने से रोक दिया।पकड़े गए सभी अपराधी नट गिरोह के सदस्य है ।
इस पूरे मामले का खुलासा सदर एसडीपीओ प्रांजल ने
प्रेसवार्ता किया है उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थावे थाना के नव सृजित विद्यालय, पडरवापट्टी के परिसर में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है।सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी किया गया जहां नट गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है,
गिरफ्तार अपराधियो के पास से हथियार के साथ चोरी के सोना चांदी के लाकेट ,मांटिका ,अंगूठी ,और पायल समेत 11500 रुपये बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियो में तीन थावे थाना के धतीवना गाव के रहने वाले है।जबकि दो यूपी के कुशीनगर जिले के निवासी है। गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पहले भी सिवान और गोपालगंज जिला के कई थानों में कांड दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधी सिंटू नट,अक्षय नट, गुड्डू नट,जितेंद्र नट और गजेंद्र नट शामिल है ।
अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया कर लिया गिरफ्तार
