पुलिस ने गंडक नदी में छापेमारी कर दो नाव समेत भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:सूबे में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में मशगूल है। वहीं शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगातार काम कर रही है।
इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो नाव समेत 615 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है भाई शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्रवाई जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप गंडक नदी में की है।
इस पूरे मामले पर सदर डीएसपी प्रांजल कुमार ने बताया कि बीते रात में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से बिहार में गंडक नदी के रास्ते दो नाव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है इसकी सूचना के आधार पर जादोपुर थाना और विशंभर पुर थाना की पुलिस के टीम द्वारा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विशुनपुरा गांव के समीप गंडक नदी में छापेमारी कर दो नाव सहित 06 सौ 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।पुलिस की आने की सूचना मिलते ही शराब तस्कर भागने में सफल हो गए।।
वहीं डीएसपी प्रांजल कुमार ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

Share this Article