गल्ला कारोबारी राजा बाबू हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read


मुजफ्फरपुर:- चर्चित गल्ला कारोबारी राजा बाबू हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी और अहियापुर थाना क्षेत्र का बड़ा कुख्यात कांड का सूत्रधार विशाल पांडेय दिल्ली से गिरफ्तार।हथियार कारतूस और मादक पदार्थ स्मैक और शराब की खेप बरामद।

अहियापुर थाना क्षेत्र के पतियासा चौक एनएच 57 के पास में दुकान में घुसकर लूट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दिया था वारदात CCTV सीसीटीवी फुटेज में हुई थी कैद।।

CITY SP अरविंद प्रताप सिंह ने दी प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी बताया इस हत्या को शूटर के द्वारा अंजाम दी गई थी और आरोपी विशाल पांडे शहर छोड़कर दिल्ली फरार हो गया था। विशेष टीम ने करवाई करते हुए किया है गिरफ्तार।।

पकड़े गए आरोपी विशाल पांडेय का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है और दर्जनों कांड इसके ऊपर दर्जन घटना में संलिप्तता रहा है जिसमे लूट पाट हत्या सहित कई कांड अहियापुर थाना में दर्ज रहा है।।

Share this Article
Leave a comment