पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,SP के निर्देश पर गठित टीम ने किया,मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सीतामढ़ी :-पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है और लगातार काम कर रही है इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहां लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने सीतामढ़ी के सहियारा इलाके में छापेमारी की जहां पुलिस को एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई में दर्जनों आग्नेयास्त्र समेत हथियार बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है।

वहीं इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लूट पाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है वही आरोपियों के निशानदेही सहियरा थाना के दिहारी में छापेमारी की गई जहा से पुलिस ने मोहम्मद नश उल्लाह नामक के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया ।पुलिस की कार्रवाई में दो पिस्टल ,एक बंदूक कई जिंदा कारतूस ,लूट की बाइक ,और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है ।
एसपी ने बताया की इस मामले में कुल तीन लोगो को गिरफ्तार किया है जिनसे नश उल्ल्लाह पिछले एक साल से हथियार बनाने के कारोबार में लगा हुआ था जबकि अनीश और रौशन इस अवैध कार्य में शामिल था ।

Share this Article