पुलिस ने 52 मवेशियों को पशु तस्कर से कराया मुक्त,तस्कर से जारी है पूछताछ

arun raj
arun raj
2 Min Read


किशनगंज (बिहार):- सूबे में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है पशु तस्कर पशु की तस्करी करने में जुटे है हालाकि इन पशु तस्करों को लगातार पुलिस पशु के साथ गिरफ्तार करती है इसके बाबजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आते है ।
ताजा मामला किशन गंज के बहादुरगंज थाना का है जहां पशु तस्कर पशु तस्करी करने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने पशु तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया है । और पशु तस्कर को पशु के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
बताते चले की यह पूरी कारवाई पुलिस ने बहादुरगंज थाना के एलआरपी चौक एनएच 327 पर किया है जहां कंटेनर से पशु को ले जाया जा रहा था तस्करी करने के लिए ।
लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले पर बहादुरगंज थानाप्रभारी अभिनव परासर ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ यह बड़ी सफलता है। वहीं उन्होंने बताया कि एक कंटेनर से कुल 52 मवेशियों को जप्त किया है साथ ही दो मवेशी तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  यह मवेशियों को नालंदा से लादकर एलआरपी चौक स्थित मुख्य मार्ग एन एच 327 के रास्ते ले जाया जा रहा था। जिसे बहादुरगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक के समीप वाहन को रोककर पूछताछ की गई  जिसके बाद यह पूरी कारवाई की गई है। इस संबंध में 188/24 मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंटेनर चालक रफीक आलम पिता मो0 पैरु एवम कंटेनर के खलासी मकसूद आलम पिता साहुद खलीफा दोनो  पटना निवासी के रूप में पहचान किया गया है।

Share this Article