दवा एजेंसी एजेंट हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा सहरसा:- पिछले दिनों कनरिया ओपी क्षेत्र के बेलवारा गांव में गेहूं के खेत से बरामद शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। दरअशल बीते 19 मार्च को कनरिया ओपी क्षेत्र के बलवाड़ा गांव में एक दवा एजेंसी के एजेंट से अपराधियों ने रुपये की लूटपाट की थी ।इस दौरान अपराधियों ने दवा एजेंसी के कर्मी धीरज कुमार को चाकू से हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि मृतक दवा एजेंसी के कर्मी धीरज कुमार और गिरफ्तार अपराधियों के बीच पूर्व का विवाद था। जिसके कारण अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। हेडक्वार्टर डीएसपी एजाज मानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दवा एजेंसी के कर्मी और गिरफ्तार आरोपियों के बीच पूर्व का विवाद था। उसी विवाद को लेकर आरोपियों ने मृतक से रुपये की छिनतई करते हुए उसकी हत्या कर शव को गेहूं के खेत मे फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज रही है।