गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पिछले दिनों हुए स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है । व्यवसाई की हत्या कांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक,02 देशी कट्टा,06 जिंदा कारतूस,03 मोबाइल और 04 सौ ग्राम चरस भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियो में लखन सिंह,मोहित राम ग्राम- मटिहानी तथा रवि साह ,सिद्धार्थ मांझी ग्राम-छाप और प्रिंस कुमार ग्राम-नरईनिया के रहने वाले है।
इस पूरे मामले पर एसपी सवर्ण प्रभात प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया है उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या 05 अगस्त को अज्ञात अपराधियो द्वारा गोलीमार कर की गई थी।इस घटना का उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था।एसआईटी टीम ने हत्या में शामिल 05 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक बाइक,02 देशी कट्टा,06 जिंदा कारतूस,03 मोबाइल और 04 सौ ग्राम चरस बरामद किया है।यह हत्या आपसी रंजिश में की गयी है।इस हत्या का मुख्य साजिश कर्ता प्रिंस कुमार है। गिरफ्तार अपराधियो में लखन सिंह और रवि कुमार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार सभी अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सराहनीय कार्य के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का कर दिया खुलासा ,पांच आरोपी को कर लिया गिरफ्तार
