पुलिस अपराधी मुठभेड़ पकड़े गए तीन शातिर बदमाश पुलिस पर किया था हमला

arun raj
arun raj
5 Min Read

मुजफ्फरपुर:-पुलिस की अभिरक्षा से भाग रहे हुए दो अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल। अहियापुर थाना क्षेत्र का है जहां अहले सुबह पुलिस करवाई में मिली सफलता। मौके पर से दो देशी पिस्टल कारतूस लूटी गई बाइक और अन्य सामग्री भी बरामद। एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिया जानकारी। पकड़े गए सभी शातिर बदमाश एक लूट पाट करने वाले गिरोह के है सदस्य।

मुजफ्फरपुर की पुलिस पर हमला कर पुलिस अभिरक्षा से फरार दो कुख्यात अपराधियों का पुलिस के साथ हुआ एनकाउंटर दोनों अपराध कर्मी घायल।पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है इलाज।आपको बताते चले कि अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप से कई लूट और हत्याकांड में शमिल दो कुख्यात अपराध कर्मी जिससे मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उसको मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज करने के बाद वापस थाने लाया जा रहा था और इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप दोनों अपराधकर्मी पुलिस पर हमला कर पुलिस गाड़ी से कूद कर फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस लगातर इनकी तालाश कर रही थी जिसके बाद देर रात अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के पास में पुलिस और अपराधियों का आमना-सामना हो गयाऔर वही पुलिस को देखते ही अपराधियो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें के दोनो अपराधी गोली लगने के बाद घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को अभिरक्षा में लेते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है

आपकों बताते हैं कि 4 दिन पहले अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप सासाराम के इंजीनियर कुमार उज्जवल चौबे को अपराधियो ने गोली मारकर बाइक और बैग लूट लिया था।इस मामले में पुलीस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया था वही गिरफ्तारी के दौरान अपराधियो को हल्की चोट लगने पर पुलिस अपराधियों को SKMCH से इलाज कराकर तीनों को सिकंदरपुर थाना ला रही थी।और इसी दौरान दो अपराधी पुलिस पर हमला कर पुलिस बैन से कूद कर फरार हो गया था इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।जिसके बाद मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित अहियापुर थाने पहुंचे। और बदमाशों के पकड़ने को लेकर की दिशा में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया।इस दौरान रात करीब 2 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जो दोनों बदमाशों को लगी वही गोली लगने के बाद घायल बदमाशों को कब्जे में ले लिया। और तत्काल दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहा दोनो अपराधीयो का ईलाज चल रहा है

मामले में SSP राकेश कुमार ने कहा की पकड़े गए सभी आरोपी कई लूट और हत्या सहित कई दर्जनों मामले में वांछित रहे हैं।जिसके अपराधियों को सिंकदरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था व गिरफ्तार अपराधी गिरफ्तारी के दौरान चोटील हो गए थे जिन्हे ईलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गई थी और ईलाज के बाद वापस वापस आ रही थी तभी पुलिस पर हमला करके मौके से दो अपराधी फरार हो गए थे।जिसके बाद से ही मेडिकल ओवर ब्रिज के पास आमना सामना हुआ जिसके बाद पुलिस को देखते ही अपराधियो ने पुलिस पर फायरिंग करने लगें जिसमे पुलिस आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमे दोनो दो अपराधी घायल हो गए हैं। इनका इलाज कराया जा रहा है और यह सभी शातिर बदमाश है जिसके ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज रहे हैं।और हाल में ही जिले के अहियापुर थाना इलाके में इंजीनियर पर गोलीबारी किया था और लूट किया था।

Share this Article