गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है सुर्खियों में रहने का कारण यह है कि लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपराधकर्मी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है वहीं पुलिस ने फिर से एक बार वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को धर दबोचा है ।
दबोचे गए बदमाशों से पुलिस ने चोरी की 2 स्कार्पियो, 1 ऑल्टो कार और एक केटीएम रेसर बाइक बरामद किया है।
बताते चले कि हथुआ पुलिस को गुप्त सूचना शराब तस्करी की मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने बरवा मंदिर के पास पहुँची जहाँ 2 स्कार्पियो व 1 केटीएम बाइक के साथ 3 युवक गाड़ी के पास थे ।
वहीं पुलिस को देखकर 2 युवक फरार हो गए । साथ हीं पुलिस ने एक युवक को किसी तरह धर दबोचा, दबोचे गए युवक के
निशानदेही पर भाग रहे 1 आल्टो कार को भी जब्त किया गया है साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार रामपाल कुमार हथुआ व धीरज झा मधुबनी के निवासी हैं।
इस मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी सह हथुआ थानाध्यक्ष पूजा प्रसाद ने बताया कि जब्त स्कार्पियो चोरी की है। एक नई गाड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन नही हुआ है। केटीएम बाइक, अल्टो कार, 3 मोबाइल फोन व 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। यह लोग इन गाड़ियों का उपयोग शराब तस्करी के लिए करते थे। इनके फोन से कई ट्रांसजेक्शन डिटेल्स मिले हैं, इन नेटवर्क से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कि जा रही है।